यूपी – गाजियाबाद बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के जन्मदिन अवसर पर कार्यक्रम नोएडा दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित हुआ। जन्मदिन अवसर को भव्य बनाने के लिए जनपद गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विरेन्द्र जाटव के नेतृत्व में लोनी विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा, साहिबाबाद विधानसभा, गाजियाबाद विधानसभा, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी दलित प्रेरणा स्थल नोएडा पहुंचे।
दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि समसुद्दीन राईन मेरठ सहारनपुर मुरादाबाद एवं बरेली मंडल प्रभारी ने संबोधित करते हुए बहुजन समाज के उत्थान में कांशीराम जी द्वारा किए गए संघर्ष पर चर्चा करते हुए कहा कि जिस दिन देश में बहन जी की सरकार बन जाएगी उस दिन पूरे देश का नहीं महापुरुषों का सपना साकार होगा। देश के सभी महापुरुषों को अगर सम्मान देना है तो प्राण कर लो 2024 में बहन कुमारी मायावती को प्रचंड बहुमत से जीता कर देश का प्रधानमंत्री बनाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप जाटव पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रभारी मेरठ मंडल, सतपाल पेपला प्रभारी मेरठ मंडल, मनोज जाटव प्रभारी मेरठ मंडल, मेघानंद जाटव प्रभारी मेरठ मंडल, विनोद प्रधान, विजय सिंह प्रभारी मेरठ मंडल, महेश प्रजापति प्रभारी मेरठ मंडल, बबली गुर्जर, ओमवीर गौतम, रामप्रसाद प्रधान, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव, असलम मंसूरी, तेजपाल जाटव, महेंद्र गौतम,
मदन प्रधान मंडल जॉन इंचार्ज, केशव चौधरी जिला सचिव, मनोज भारती विधानसभा अध्यक्ष मुरादनगर, महेश राज़ एडवोकेट विधानसभा अध्यक्ष गाजियाबाद, गुलाब सिंह गौतम विधानसभा अध्यक्ष, चरन सिंह, प्रदीप मौर्य, रमेश रमन एडवोकेट, हरिदत्त पहलवान, रजनी कमल जाटव, हेमचंद राव, जेपी, लोकेश गौतम, अजय काके, हरवीर सिंह, चन्द्र प्रकाश कंडेरे, प्रमोद सागर, सोनू यादव, असलम अल्वी, मानिक चंद, रोहतास बौद्ध, धर्मेंद्र नागर, जशवंत जाटव, राधेश्याम बिल्लू, कवि, मंजीत सिंह, अरूण कुमार, नगर निगम वार्ड 33 भावी पार्षद प्रत्याशी मनजीत सिंह मौजूद रहे।