Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

सांसद व मंत्री छात्रों को स्कील डवलेपमेंट के प्रति जागरूक करेंगे  : राजीव चंद्रशेखर

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज में ‘वन डे वन यूनिवर्सटी’ कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा आज न्यू इंडिया यंग इंडिया का दौर शुरू हो चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाला दशक यूथ का होगा। जिसकों लेकर हम ‘वन डे वन यूनिवर्सटी’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है।


केंद्रीय राज्य मंत्री राजीवचन्द्रशेखर ने बताया कि सांसद व मंत्री एक दिन यूनिवर्सटी या कॉलेज में जाकर छात्रों को स्कील डवलपमेंट को लेकर
जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरू बनने की तरफ बढ़ रहा है। कोरोना काल के दौरान भी हमने दूसरे देशों की मदद की यह अपने आप में एक बड़ी बात है। कभी-कभी कुछ नामचीन शहरों में इंड्रीस्टीज लगती थी लेकिन आज नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ व लखनऊ जैसे शहरों में भी उद्योग लग रहे है जिससे अपने आप में रोजगार
के अवसर युवाओं को प्राप्त होंगे। सरकार का पूरा ध्येय युवाओं में स्कील डवलेपमेंट करना रहेगा।


उन्होंने कहा इंडिया युवा देश के रूप में उभर रहा है। युवा शक्ति ही हमारे देश की ताकत है। इसलिए देश में युवाओं को प्रोत्सहान देना सरकार का ध्येय है।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, महापौर आशा शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, एच आर आईटी वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, महामंत्री
गोपाल अग्रवाल, प्रतिनिधि गुलशन भांबरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण एवं सांसद मीडिया एवं सूचना सलाहकार राहुल गोयल मौजूद रहे।