यूपी – गाजियाबाद राजस्थान के भरतपुर जिले में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के विरोध में तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्थान में दो युवकों को अपहरण करने के बाद पीट-पीटकर मारे जाने तथा गाड़ी में जिंदा जलाने की घटना का विरोध करते हुए गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की कि राजस्थान घटना की जांच की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
उन्होंने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार सांप्रदायिक खेल खेलना चाहती है। राजस्थान में दलितों आदिवासियों और मुस्लिम समाज के साथ लगातार हत्या बलात्कार शोषण की घटनाएं बढ़ रही हैं और घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है प्रदेश सरकार जातिगत कारण से मुआवजा और न्याय देने में भी भेदभाव कर रही है। पुष्पेंद्र जाटव ने मांग की पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच हो तथा उदयपुर कांड की तरह पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले साथ ही साथ अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित कराई जाए।
इस दौरान भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य विजय कुमार जाटव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी कपिल आजाद, जिला संयोजक विनय बौद्ध, जिला सह संयोजक ललित उर्फ रघु, बिलाल चौधरी, मदन लाल, निजाम चौधरी, कपिल बेदी बाल्मीकि, अशोक सम्राट सहित बड़ी संख्या में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।