Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

संत गाडगे ज्ञानदीप सोसाइटी ने मनाया संत गाडगे जी का 147 वां जन्मदिन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद लोक हितकारी सामाजिक क्रांतिकारी स्वच्छता  अभियान के जनक संत गाडगे जी का 147 वां जन्मदिन संत गाडगे ज्ञानदीप सोसाइटी के तत्वाधान में 92 राकेश मार्ग नेहरू नगर थर्ड गाजियाबाद पर मनाया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रीचंद दिवाकर ने कहा कि संत गाडगे जी न केवल एक महान राष्ट्रीय संत थे बल्कि समाज सुधार के कार्यों में अग्रणी रहे, उन्होंने अपनी भजन मंडली के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियां जैसे नशा मुक्ति गंदगी सूदखोरी पाखंड तथा अंधविश्वास के समूल विनाश के लिए गांव-गांव में जन जागरण का अभियान चलाया इतना ही नहीं शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर भी अधिक महत्व देकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। केवल 29 वर्षों की आयु में घर छोड़कर दलित महिला एवं वंचितों के अधिकारों की लड़ाई में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के साथ मिलकर काम किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अपने कार्यकाल के दौरान एक डाक टिकट भी उनका जारी किया। ऐसे महान पुरुष सदियों में एक बार जन्म लेते हैं अतः हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर श्रीचंद दिवाकर श्रीपाल दिवाकर चमन लाल मनीष चंद्र गजेंद्र सिंह संजय कुमार पुष्पेंद्र ओम प्रकाश जाटव देवी चरण सुरेंद्र कुमार बबलू आदि लोग उपस्थित रहे।