Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

आईएमए के साप्ताहिक वार्षिक खेलों का हुआ शुभारंभ

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 19 फरवरी 2023 से 1 सप्ताह तक चलने वाले आई एम ए के वार्षिक खेलों का  शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल ने प्रांतीय आई एम ए के सचिव डॉक्टर वी बी जिंदल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर आशीष अग्रवाल, ब्रांच अध्यक्ष डॉ संदीप वार्ष्णेय एवं क्रीड़ा संकाय के अध्यक्ष डॉ उमेश मदान की उपस्थिति में किया।

इस दौरान टेबल- टेनिस, चैस, लूडो, कैरम एवं डार्ट इत्यादि इंडोर गेम्स एवं आउटडोर गेम्स आयोजित किए गए जिनका समापन 26 फरवरी को नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।
पहले दिन खेले गए खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे कैरम मिक्स डबल विजेता डॉ राजीव कुमार एवं डॉक्टर एकता, लूडो विजेता आराध्या गोयल, शतरंज पुरुष विजेता हिमांशु अग्रवाल, महिला विजेता निधि अग्रवाल, बालक 10 वर्ष से अधिक विजेता रेयांश मलिक, 10 वर्ष से कम प्रखर, टीटी पुरुष विजेता डॉ संदीप वार्ष्णेय, युगल विजेता डॉ संदीप वार्ष्णेय एवं डॉ सुभाष गोयल, टेबल टेनिस एकल महिला विजेता डॉ शालिनी बाली, टेबल टेनिस महिला डबल्स की विजेता डॉ सीमा वार्ष्णेय व डॉ शालिनी बाली, मिक्स डबल विजेता डॉ संदीप एवं डॉ सीमा वार्ष्णेय, डार्ट विजेता आशुतोष रावत, उप विजेता डॉ नवनीत वर्मा, डार्ट डबल विजेता डॉ उमेश मदान महिला विजेता डॉ वाणी पुरी बालक विजेता तविशमान। डार्ट का आयोजन जिला डार्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के वर्मा के निर्देशन में प्रथम बार आयोजित हुआ इसमें डॉ उमेश मदान के खेल से प्रभावित होते हुए उन्हें नेशनल प्रतियोगिता डार्ट प्रतियोगिता खेलने का अवसर मिलेगा ऐसा श्री वर्मा ने बताया।