यूपी – गाजियाबाद राजनगर आरडीसी स्थित बसपा जिला कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदीप जाटव पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रभारी मेरठ मंडल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र जाटव एडवोकेट जिलाध्यक्ष के द्वारा की गई। संचालन नरेंद्र मोहित जिला महासचिव ने किया।
बसपा जिला कार्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में विजय सिंह प्रभारी मेरठ मंडल, महेश प्रजापति प्रभारी मेरठ मंडल, राम इंचार्ज, मदन प्रधान मंडल जोन इंचार्ज, ओमवीर गौतम मंडल जोन इंचार्ज के साथ मुख्य अतिथि प्रदीप जाटव ने ध्वजारोहण किया। प्रदीप जाटव ने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए संविधान निर्माता डॉ भीम अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने भारत के संविधान को विश्व का श्रेष्ठ संविधान बताते हुए संविधान की विशेषता बताई और कहा संविधान ही है जो हमें एकता में बांधे रखता है।
इस अवसर पर प्रदीप मौर्य, चरन सिंह, मनोज भारती, महेंद्र सिंह गौतम, गुलाब सिंह गौतम, मुकुट लाल कर्ण, महेश राज एडवोकेट, तेजपाल जाटव, अरूण कुमार, रमेश रमन, हरिदत्त जाटव, असलम मंसूरी, पवन शर्मा, बलराम रावल, बालेश्वर नागर, सोनू यादव, कृपाल सिंह, राधेश्याम बिल्लू, ओमकार पहलवान, चतरै, हेमचंद, प्रदीप जाटव एडवोकेट, राजू फल वाले, जशवंत, प्रमोद सगर, चन्द्र प्रकाश कंडेरा, अशोक सेठ, गौरव सैन, गज्जू, मनोज, हरवीर, रामरूप बौद्ध मौजूद रहे।