Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

मायावती के जन्मदिवस पर बसपा कार्यकर्ताओं ने मना जन कल्याणकारी दिवस समारोह

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 15 जनवरी 2023 को बहुजन समाज पार्टी गाजियाबाद के तत्वधान में देश में सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आन्दोलन की महानायिका बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जनकल्याणकारी दिवस समारोह वृंदावन गार्डन अर्थला मोहन नगर पर हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित हो बहुत ही धूमधाम से मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप जाटव विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश प्रभारी मेरठ मंडल मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र जाटव एडवोकेट जिला अध्यक्ष गाजियाबाद ने की वही कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट नरेंद्र मोहित जिला महासचिव ने किया।
सुबह 9:30 बजे जिला कार्यालय 36 राज नगर पर पहुंचकर मुख्य अतिथि के द्वारा 67 वें जन्मदिन अवसर पर केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर रामप्रसाद प्रधान मंडल जॉन इंचार्ज, महेश प्रजापति प्रभारी मेरठ मंडल, बाबूजी विजय सिंह प्रभारी मेरठ मंडल, केशव चौधरी, हरिदत्त जाटव, नरेन्द्र जाटव एडवोकेट, पंकज कुमार एडवोकेट, हरेंद्र जाटव, हर्ष जाटव, पन्ना लाल कश्यप पूर्व राज्यमंत्री, अजीत पाल पूर्व राज्यमंत्री, डा. पूनम गर्ग, बाबू लाल सैन, सेंसर पाल चौधरी, नदीम चौधरी जिला पंचायत सदस्य, अमर पाल गुज्जर जिला पंचायत सदस्य, पूर्व विधायक वहाब चौधरी मौजूद रहे जिसके बाद वृंदावन गार्डन निकट हिंडन नदी पर प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमें विधानसभा लोनी से विधानसभा अध्यक्ष चरनसिंह गौतम, प्रदीप मौर्य जिला सचिव के नेतृत्व में अनगिनत लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
महेश राज एडवोकेट विधानसभा अध्यक्ष गाजियाबाद, गुलाब सिंह गौतम विधानसभा अध्यक्ष साहिबाबाद, मनोज भारती विधानसभा मुरादानगर, तेजपाल जाटव, असलम मंसूरी जिला उपाध्यक्ष, पवन शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, डा महेंद्र सिंह गौतम जिला सचिव, मनोज कुमार, प्रमोद सागर, जसवंत सिंह, सुरेश पाल, नवीन, विजय, किशोरी लाल, हरवीर सिंह, ब्रह्मा पाल सिंह, पूनम प्रकाश, धारा, चन्द्र भान सागर सहित जनपद गाजियाबाद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और अपनी नेता का जन्मदिन मनाया।
लोक गायक टीकम नागर के द्वारा बहुत ही गर्म जोशी से बहुजन समाज और बहन जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर लोकगीत गाए गए।