यूपी – गाजियाबाद रविवार को इस्कॉन गाजियाबाद द्वारा सृजन महोत्सव का आयोजन लोहिया नगर के हिन्दी भवन में किया गया।महोत्सव का उदघाटन सुन्दर गोपाल प्रभु, आदिकर्ता प्रभु, समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता व डॉ बी पी त्यागी ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर गाजियाबाद शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ महामंत्र कीर्तन से किया गया। उसके बाद ध्रुव व उसकी टीम ने कृष्णा भजन गाये। दिल्ली आईआईटी इंजीनरिंग के छात्रो ने अर्जुन व कृष्णा संवाद पर एक सुंदर ड्रामा किया। वेवसिटी इस्कॉन मंदिर के बारे में एक सुंदर प्रेजेंटेशन अभय गोपाल प्रभु द्वारा की गई। सुंदर गोपाल प्रभु ने मंदिर के महत्व को समझाया व गीता का सार भी बताया। कार्यक्रम के दौरान इस्कॉन गाजियाबाद ने प्रसादम का भी प्रबंध किया था।