Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
PlayPause
previous arrow
next arrow

भट्टी में जलाकर हत्या के विरोध में जा रहे महामंडलेश्वर को हापुड़ प्रशासन ने किया प्रतिबंधित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद मंगलवार को शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के काफिले को हापुड़ पुलिस और प्रशासन ने छिजारसी टोल पर रोक लिया और उन्हें बताया कि उनका हापुड़ में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में लोहा गलाने की भट्टी में जलाकर मार दिए गए अनुराग त्यागी के लिये न्याय मांगने के लिये हापुड़ जिलाधिकारी से मिलने के लिये जा रहे थे।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने टोल पर खड़े उपजिलाधिकारी व सहायक पुलिस अधीक्षक को इसका विरोध दर्ज करवाते हुए पीड़ित के लिये न्याय की मांग करते हुए कहा कि यह जघन्यतम हत्या है।इस हत्याकांड के दोषियों को अधिकतम सजा दी जानी चाहिये ताकि भविष्य में कोई ऐसा घृणित अपराध करने का साहस ना करे।
उन्होंने कहा कि कुछ भ्रष्ट अधिकारी तथा नेता इस जघन्य हत्या को अपराधियों से मिलकर आत्महत्या सिद्ध करने पर तुले हैं। ऐसे लोगो के विरुद्ध जांच करके उन्हें दण्ड दिया जाना चाहिए।
आज महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के साथ राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन देने वालो में सुमन, धीरज फौजी, मोहित बजरंगी, सतेंद्र त्यागी, कपिल त्यागी, अरुण त्यागी, सनोज शास्त्री, सौरभ त्यागी उपस्थित रहे।