Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

केडीबी स्कूल के वार्षिक उत्सव में नृत्य नाटिका दहन ने मचाई धूम

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin


यूपी – गाजियाबाद कवि नगर स्थित केडीबी विद्यालय प्रांगण में जोश स्फूर्ति उत्साह भरा अट्टहास गुंजित हो उठा, जब संध्या बेला में वार्षिक उत्सव ‘दहन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शोभा प्रख्यात कथक नृत्यांगना पद्मश्री नलिनी कमलिनी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बढ़ाई। कार्यक्रम दहन में त्रेतायुग के विख्यात व्यक्तित्व के स्वामी रावण के चरित्र को मंच पर एक बार फिर से सजीव कर दिया।

विद्यालय चेयरमैन नरेश कुमार बजाज, अश्विनी कुमार बजाज, वंदना बजाज  तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। स्कूल ऑर्केस्ट्रा के मधुर संगीत स्वरों के साथ वंदना बजाज, प्रधानाचार्या निवेदिता राणा उपप्रधानाचार्या नम्रता दुबे ने अतिथियों का स्वागत बाल वृक्ष भेंट करके किया जिससे सृष्टि सृजन की कड़ी को आगे बढ़ाया जा सके। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत कार्यक्रम आरंभ हुआ।
प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा वर्ष भर की शैक्षिक सह शैक्षिक उपलब्धियों और स्कूल में हुए नवीन परिवर्तनों से सबको अवगत कराया गया। इसके पश्चात आरंभ हुआ मुख्य कार्यक्रम दहन जिसमें 350 छात्र छात्राओं ने अपने अभिनय व नृत्य से समां बांध दिया और तालियों से मैदान गूंज उठा। कक्षा 12 के विद्यार्थी वंश सकूजा ने रावण का अभिनय इतना जीवंत कर दिया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस सुंदर नृत्य नाटिका ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया। कार्यक्रम ‘दहन’ ने छात्र छात्राओ को यह संदेश दिया कि मनुष्य के भीतर सत रज तम तीनों गुणों का समावेश है लेकिन यदि तामसिक प्रवृतियां जागृत हो प्रबल हो जाती है, तो गुणों की खान श्रेष्ठतम मनुष्य को भी युगो युगो तक अंधकूप में धकेल देती है। जिसमें से बाहर निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। कार्यक्रम ‘दहन’ ने दर्शकों को यह सोचने को बाध्य कर दिया की देव, दानव या मनुष्य यदि अपने चरित्र से गिर जाता है तो दुनिया की कोई भी शक्ति स्वयं भगवान भी उसके कलंक को मिटा नहीं पाते हैं।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन व सद् चरित्र की महत्ता बताते हुए निर्भिक साहसी वह अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी इसके साथ साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनको आशीर्वाद दिया कि वे जीवन की सभी बाधाओं को पार कर यशस्वी हो।
विद्यालय द्वारा कक्षा 10 व 12 के मेधावी विद्यार्थियों को विशेष योग्यता प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया|
विद्यालय के हैड बॅाय व हैड गर्ल ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों को कार्यक्रम की सफलता में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ।