यूपी – गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में महंत नारायण गिरी महाराज का भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कानपुर में प्रसिद्ध लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र श्रीआनंदेश्वर मंदिर (परमट) कानपुर के महंत की गद्दी पर जूना अखाड़ा ने गुरु-शिष्य परंपरा महंत नारायण गिरी महाराज को गद्दी पर महंत प्रबंधक नियुक्ति की घोषणा की।
श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरि गिरी महाराज एवं समस्त जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा महंत की गद्दी को लेकर अखाड़ा के पदाधिकारी नियुक्त किये गये
श्रीआनंदेश्वर मंदिर परिसर में जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों ने सभी पुरानी व्यवस्थाओं को देखते हुए चार साधु-संतों को मंदिर की देखरेख के लिए नियुक्ति कर दी। जिनकी नियुक्ति की गई है उसमें महंत हरि गिरी महाराज, प्रेम गिरी महाराज अध्यक्ष जूना अखाड़ा एवं महंत नारायण गिरी महाराज प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा व केदार पुरी के नाम हैं। इसमें हरि गिरी मुख्य रहेंगे।उनके नीचे सभी चार-साधु संत कार्यभार देखेंगे। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा का प्राचीन मठ आनंदेश्वर महादेव मंदिर परमठ, कानपुर के मुख्य महंत श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरी महाराज, महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ महंत नारायण गिरी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद को सहायक महंत नियुक्त किए जाने पर महंत कैलाश गिरी हिंडन नदी श्मशान घाट यथार्थ शर्मा सिद्धार्थ शर्मा विकास बंसल व्यापारी नेता कपिल शर्मा सुनीता रेलवे यूनियन विशाल कौशिक पत्रकार ने महंत नारायण गिरी महाराज को शाल पटका माला माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
महंत नारायण गिरी महाराज कानपुर श्री आनंदेश्वर महादेव मठ के प्रबंधक महंत नियुक्त भक्तों ने किया भव्य स्वागत
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin