फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर की उपस्थिति से कार्यक्रम में लगे चार चांद
समरकूल ने किया अपने 31वे स्थापना दिवस में प्रवेश
यूपी – गाजियाबाद देश में होम एप्लायंसेज के क्षेत्र में जाने माने ब्रांड समरकूल और थर्मोकूल ने अपनी स्थापना के 31 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए डीलर्स मीट के वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर मौजूद रहे।
17 सितम्बर को गाजियाबाद के शास्त्री नगर स्थित डायमंड पैलेस में समरकूल और थर्मोकूल द्वारा आयोजित डीलर्स मीट में देश भर से समरकूल के सैकड़ों डीलर्स उपस्थित रहे। शनिवार को प्रातः 10:00 बजे गाजियाबाद में समरकूल संस्थान पर सभी व्यापारियों का संजीव कुमार गुप्ता और राजीव गुप्ता ने स्वागत किया।
इसके पश्चात सभी को समरकूल और थर्मोकूल के दोनों प्लांटो का दौरा कराते हुए, व्यापारियों को समरकूल और थर्मोकूल के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन की तकनीकी से अवगत कराया, इस दौरान समरकूल के नवीन उत्पाद समरकूल स्मार्ट एल. ई. डी. का डिस्प्ले भी सभी व्यापारियों के आकर्षण का केंद्र रहा | इसी कार्यक्रम के तहत शाम को शास्त्री नगर स्थित डायमंड पैलेस में डीलर्स मीट का मुख्य आयोजन किया गया, जिसमें समरकूल एवं थर्मोकूल के सभी एप्लायंसेज की गुणवत्ता से डीलर्स को अवगत कराते हुए, संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि इलैक्ट्रिक व इलैक्ट्रॉनिक होम एप्लायंसेज की देश में अधिक प्रतिस्पर्धा होते हुए भी समरकूल और थर्मोकूल ने देश में एक विश्वसनीय पहचान बनायी है। तथा उपभोक्ता की सहूलियत हेतु कंपनी के अब सम्पूर्ण देश में लगभग 200 से अधिक वर्कशॉप स्थापित किये गए हैं। इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता ने कंपनी के उत्पादों को व्यापक और सहजता से उपलब्ध कराये जाने हेतु डीलर्स के सुझावों को सुना जिससे कंपनी के सालाना टर्न ओवर में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। तथा उनके साथ सभी लोगों ने अपने फोटो लिए, 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन होता है इसलिए संजीव कुमार गुप्ता के द्वारा मोदी जी के जन्मदिन का केक भी कटवाया गया। संजीव गुप्ता ने बताया डीलर्स मीट का यह कार्यक्रम लगभग चार दिन लगातार रहेगा, रविवार को समरकूल अपने सभी डीलर्स के साथ जिम कार्बेट पार्क नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समरकूल होम एप्लायंसेज के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशूतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, नरेश बत्रा, अमित अग्रवाल, आर. के. धवन, ज्ञानेंद्र, सचिन सेठी, रोहित गोयल, भगवान दास गुप्ता, देवेश चौधरी, पी. के. पाड़े, शिवम एवं देश भर से आये सैकड़ों व्यापारिक उपस्थित रहे।