Screenshot_20250314_090643_Drive
PlayPause
previous arrow
next arrow

नौजवानों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद रविवार को राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नौजवानों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया कि आज नौजवान महंगाई और बेरोजगारी से परेशान होकर राष्ट्रीय लोक दल की तरफ आकर्षित हो रहा है। नौजवानों ने जयंत चौधरी को अपना नेता मानते हुए राष्ट्रीय लोक दल की नीतियों का प्रचार करने का संकल्प लिया। सदस्यता लेने वालो में अमन पंडित ऋषि उमेश यादव उत्तम चौधरी पीयूष पंडित अविनाश सुधांशु मधु कृष्णा पंडित राजा वर्मा भारत चौधरी शोभित चौधरी साजिद आसिफ रिजवान साहिल सैफी जिसान कुणाल हर्ष विपिन प्रिंस आकाश करण विराज आकाश आशुतोष आदित्य अभिषेक रवि मेहराज सत्येंद्र आदि लोग शामिल रहे। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव रहे उपेंद्र सिरोही ने भी पुनः लोकदल की सदस्यता ली। इस अवसर पर चौधरी तेजपाल सिंह जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन महानगर अध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र चौहान पूर्व महानगर अध्यक्ष हिमांशु नागर युवा अध्यक्ष विशाल सिरोही भूपेंद्र सिंह बॉबी रॉकी चौधरी अशोक तेवतिया लोकेश कटारिया वीर सिंह बुद्ध प्रकाश त्यागी उपस्थित रहे।