Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

आजादी का अमृत महोत्सव आईआईए ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 16 अगस्त 2022 को इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव देशभर में घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की ओर से निकाले गए पैदल फ्लैग मार्च में सैकड़ों उद्यमियों व श्रमिकों के साथ जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय के अधिकारियों ने हाथों में तिरंगा थाम कर मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया।

आईआईए के पदाधिकारी, उद्योगों के श्रमिक व जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय के अधिकारी आन बान की शान तिरंगा को हाथों में थामे देशभक्ति के नारे लगाते हुए नजर आए। औद्योगिक क्षेत्र में निकले पैदल फ्लैग मार्च में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया कि सभी उद्यमियों व श्रमिकों ने अपने-अपने कार्यालय, उद्योग व घरों पर तिरंगा फहराया है। आईआईए द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराए गये तथा आज इस पैदल फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर पैदल फ्लैग मार्च के दौरान आईआईए ने भारत की अर्थव्यवस्था को साथ मिलकर 5 ट्रिलियन बनाने का आह्नवान किया है। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के सचिव संजय अग्रवाल ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झण्डा ऊंचा रहे हमारा’ नारों के साथ उपस्थित उद्यमियों और श्रमिकों में देश भक्ति भावना के प्रति जोश भरते हुए कहा कि इस नारे को हमेशा याद रखना है। फ्लैग मार्च में उपस्थित  श्रीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। इसी भावना के साथ आप लोगों ने अपने-अपने उद्योगों, कार्यालय व घरों में अपने परिवार के लोगों व श्रमिकों के प्रति देश भक्ति की भावना को जागृत किया है। अपने देश की आन, बान और शान को कायम रखते हुए इस तिरंगे को कभी भी झुकने नहीं देंगे। हर घर तिरंगा औद्योगिक क्षेत्र में सभी उत्साह से देशभक्तिपूर्ण नारे लगाते हुए हाथ में तिरंगा लेकर उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय पर पैदल फ्लैग मार्च का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान आईआईए के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता एंवायरमेंट एवं पीएनजी चेयरमैन मनोज कुमार को-चेयरमैन अमित नागलिया प्रिंटिंग व पैकेंजिंग कमेटी को-चेयरमैन यश जुनेजा (राजू) पावर एवं एनर्जी कमेटी को-चेयरमैन अनिल कपूर वाईस चेयरमैन सुरेश कुमार संजय बंसल संयुक्त सचिव संदीप गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल आरटी स्वरूप ब्रिजेश गर्ग स्पेशल इंवायटी मनीष मदान के अलावा उद्यमी रमन मिगलानी विपुल सिंघल नीरज जुनेजा मनोज गर्ग अरूण भारद्वाज जसपाल रेहनू  मंगूराम जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र से अमित कुमार सहायक आयुक्त उद्योग अनित सैनी मनोज माहेश्वरी ललित कुमार सुन्दर लाल उपस्थित रहे।