यूपी – गाजियाबाद बगीचा द आर्ट एण्ड डेकोर स्टोर, डी०वी० इवेन्टस और लायन्स क्लब गाजियाबाद समर्पण द्वारा 6 और 7 अगस्त 2022 को “वोग शोग राखी एडीशन” मेले का आयोजन राजनगर आरडीसी में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा करेंगे।
लायंस क्लब गाजियाबाद समर्पण की अध्यक्षा लायन विभूति लव ने बताया इस मेले में कई प्रकार के स्टॉल जिसमें कि ज्वैलरी, कपड़े, राखी, घर की साज-सज्जा का सामान आदि स्टॉल लगाये जायेंगे । इनके अलावा मेले में कई आकर्षक स्टॉल भी लगाये जायेंगे । 6 और 7 अगस्त को कई प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम का शुभारंभ गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा के कर कमलो द्वारा किया जायेगा । कार्यक्रम में एक कवियत्री सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें कई प्रमुख कवियत्रियों का काव्य पाठ होगा। 7 अगस्त को स्टेंण्डअप कमेडियन राहुल दुआ भी प्रस्तुति देंगे । अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों में ऋचा सूद, डा अल्का टण्डन भटनागर, अनुभा डावर उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम में डी0वी0 ईवेन्टस से दिव्या बावेजा, बगीचा की प्रमुख तरू त्यागी लायन्स क्लब गाजियाबाद समर्पण से अध्यक्षा लायन विभूति लव, लायन सुनीता अग्रवाल, लायन शशी सिंह, लायन नीलम गुप्ता, लायन आँचल लव, लायन राधा गर्ग की आयोजकों के रूप में मुख्य भूमिका रहेगी ।