यूपी – गाजियाबाद इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से देश एवं विदेशों में अपनी धाक जमाने के बाद समरकूल के डायरेक्टर संजीव गुप्ता अब समरकूल स्मार्ट एलईडी टीवी एवं म्यूजिक सिस्टम मार्केट में लेकर आ रहे हैं।
गुरुवार को मेरठ रोड इंड्रस्टियल एरिया स्थित समरकूल कंपनी में महंत नारायण गिरी महाराज के कर कमलो से समरकूल के डायरेक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने अपने नये प्रोटेक्ट स्मार्ट एलईडी टीवी एवं साऊंड होम थियेटर का उद्घाटन करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समरकूल के डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया समर कूल देश ही नहीं विदेशों में भी डेढ़ सौ से अधिक इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक उत्पादों के माध्यम से सेवा दे रहा है अब बाजार की मांग को देखते हुए समर कूल स्मार्ट एलईडी टीवी एवं साउंड होम थिएटर जल्दी बाजार में लेकर आ रहा है।
इस अवसर पर समरकूल के डायरेक्टर संजीव गुप्ता राजीव गुप्ता आशुतोष गुप्ता अभिषेक गुप्ता नरेश बत्रा शिवम अवस्थी एवं दिल्ली गेट प्राचीन देवी मंदिर के महंत गिरीश आनंद गिरि भी मौजूद रहे।