Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

रेड क्रॉस के कार्यक्रम में मिजोरम के राज्यपाल जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने क्षय रोगियो को पोषण पोटली वितरित की

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद रेड क्रॉस गाजियाबाद पिछले तीन वर्षों से सामाजिक कार्यों में संलग्न है जिसमें क्षय रोग उन्मूलन अभियान में विशेष सक्रियता निभाई जा रही है। क्षय रोग मुक्त भारत आंदोलन की प्रमाणिकता को सार्थक करते हुए आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद इकाई के तत्वाधान में इनरव्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की सहयोग से 25 क्षय रोगियों को गाजियाबाद के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं महामहिम राज्यपाल मिजोरम जनरल डॉ विजय कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में उनके गृह क्षेत्र में उनके निवास (गाजियाबाद) पर गोद लिया गया तथा सभी को पोषण पोटली भी वितरित की गई।

आज के कार्यक्रम की विशेष बात रही कि महामहिम ने सभी रोगियों से व्यक्तिगत भेंट करके कुशलक्षेम जाना तथा सभी को स्वस्थ रहने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि हम पिछले तीन वर्ष से टी. बी. को सामाजिक दुश्मन मानकर इसके विरुद्ध इन्नरव्हील क्लब रोटरी क्लब आदि सामाजिक संगठनों का सहयोग लेकर युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं, अब जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इसी वर्ष में इस भयंकर बीमारी को सामूल नष्ट करने का आह्वान कर रहे हैं और हमने पोलियो को मिटाया है अब टी. बी. की बारी है। हम सब मिलकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं किसी पर कोई एहसान नहीं।

स्वस्थ जनपद की अलख गाजियाबाद के जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज इस अभियान में इनरव्हील अध्यक्ष सुषमा गुप्ता, रेडक्रॉस सचिव डॉ किरण गर्ग, धवल गुप्ता, संदीप गुप्ता, वाई पी सिंह, विपिन अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा के अतिरिक्त क्षय रोग विभाग से सुमन व अन्य का विशेष सहयोग मिला। आज के आयोजन के लिए महामहिम व उनकी सुपुत्री मृनालिनी सिंह ने रेड क्रॉस व इनर व्हील की बहुत बहुत प्रशंसा की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।