Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

जनरल वी के सिंह की मेहनत गाजियाबाद को लगे विकास के पंख

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद जनरल वी के सिंह जोकि मिजोरम राज्य के वर्तमान राज्यपाल हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद गाजियाबाद रहे हैं जिन्होंने विकास के मामले में गाजियाबाद  की कायापलट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आज भी वे गाजियाबाद की जनता के लिए दृढ़ता के साथ खड़े हैं। गाजियाबाद के विकास की डोर में एक और पंख लगाते हुए उन्होंने गाजियाबाद को एक और तोहफा दे दिया है। अपने सांसद कार्यकाल में उन्होंने हिंडन हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव बनवा कर यहाँ से सिविल उङान चलवाने का वायदा जनता से किया था। लेकिन GMR और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के मध्य चल रहे मतभेदों और कोर्ट मामले के चलते गाजियाबाद के विकास में बाधाएं उत्पन्न हो रही थी।

जनरल वी के सिंह ने कोर्ट के इस मामले को समाप्त करवाने में अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने GMR से कोर्ट केस वापस लेने के लिए आग्रह किया था और अब GMR ने केस वापस ले लिया है। परिणाम स्वरूप हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी का विस्तार करते हुए नए हवाई रूट चालू करवाए गए हैं। इसमें Air India Express की हिंडन से गोवा की सीधी फ्लाइट शामिल हो गई है और आने वाले दिनों में Akasha और Indigo की फ्लाइट भी शामिल की जाएंगी। उन्होंने लखनऊ, बनारस और प्रयागराज की फ्लाइट भी शामिल करने का आग्रह किया है जिसके स्वीकृत होने के पश्चात जनता उसका भी लाभ ले सकेगी।

इसके पहले जनरल वी के सिंह द्वारा FlyBig की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से कनेक्ट करवाई गई थी।
इसके साथ ही भूमि को प्सिविल एंक्लेव के लिये  लीज पर दिलवाया गया। प्लेन पार्क करने का स्थान जो वायुसेना की जमीन है की मरम्मत करवाई गई,  जिससे सिविल फ्लाइट पार्क हो सकें और यात्रियों को इस सुविधा का भरपूर लाभ मिल सके । इन सबसे समय और पैसे की बचत के साथ हिंडन एयरपोर्ट से यात्रा और ज्यादा सुगम होने वाली है।

मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी के सिंह का कहना है कि गाजियाबाद की जनता से उनका दिल का रिश्ता है, चाहे वे कहीं भी हों, गाजियाबाद के विकास और निस्वार्थ जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।