समरकूल के डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता को सौंपा ISI मार्क एयर कूलर का सर्टिफिकेट
यूपी – गाजियाबाद शनिवार 11 जनवरी को भारतीय मानक ब्यूरो के 78 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड के डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता को BIS के स्थानीय अधिकारियों के द्वारा समरकूल के एयर कूलर को प्राप्त ISI सर्टिफिकेट सौंपा गया। इसके पश्चात समरकूल एयर कूलर ISI मार्क सर्टिफिकेट पाने वाला देश का पहला एयर कूलर बन गया है।
समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड के डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता ने भारतीय मानक ब्यूरो का धन्यवाद करते हुए कहा कि समरकूल लगभग 33 वर्षों से होम एप्लायंसेज का उत्पादन कर रहा है। जिसमें हमारे एयर कूलर वैल्यू फार मनी है। और लगातार गुणवत्ता की कसौटी पर खरे उतरे हैं। जिसके परिणामस्वरूप हमारा समरकूल एयर कूलर देश में नंबर वन रहते हुए, आज देश का एकमात्र ISI कूलर बन गया है। इस सफलता के लिए हम समरकूल ग्रुप की ओर से भारतीय मानक ब्यूरो और देश के अपने अनगिनत उपभोक्ताओं को धन्यवाद देते हुए यह भरोसा दिलाते हैं कि समरकूल सदैव आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट अजय माथुर भी उपस्थित रहे।