Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

अनमोल सिंघानिया द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97% अंक प्राप्त करने पर किया सम्मानित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद भाटिया बर्फ डिपो एवं बालाजी प्रॉपर्टी डीलर के अध्यक्ष हरवीर सिंह एवं उनके पुत्र शेखर ने कृष्ण उजाला के संपादक नरेश सिंघानिया के बेटे अनमोल सिंघानिया को किया सम्मानित।

गाजियाबाद एसडी ग्लोबल स्कूल कक्षा 10 के छात्र अनमोल सिंघानिया द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97% अंक प्राप्त करने पर रविवार को भाटिया बर्फ डिपो  एवं बालाजी प्रॉपर्टी डीलर के अध्यक्ष हरवीर सिंह एवं उनके पुत्र शेखर ने अनमोल सिंघानिया को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अनमोल सिंघानिया को सम्मानित किया इस दौरान हरवीर सिंह  एवं उनके पुत्र शेखर ने कहा कि अनमोल सिंघानिया ने सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 97% अंक प्राप्त करके अपने परिवार के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है। हरवीर सिंह ने कहा कि माता-पिता की सबसे बड़ी दौलत उसकी संतान होती है, और संतान जब माता-पिता के सपनों को साकार करती है तो माता-पिता को गर्व की अनुभूति होती है, और ऐसे ही कार्य कृष्ण उजाला के संपादक नरेश सिंघानिया के बेटे अनमोल ने दसवीं में 97% मार्क्स लाकर माता-पिता की जमीनी मेहनत को  कर्म फल के रूप में और माता-पिता के दिए हुए सुंदर नाम अनमोल को सार्थक किया। उन्होंने मैं अनमोल सिंघानिया को बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, कि वो सिंघानिया परिवार का नाम और ऊंचाइयों पर लेकर जाएं प्रदेश और विदेश में नाम रोशन करें।