
यूपी – गाजियाबाद वैशाख पूर्णिमा तथागत गौतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर डॉ बी आर अंबेडकर सम्यक चेतना मंच के द्वारा सोनेक्स प्लाजा सेक्टर 1/822 वसुंधरा में बुद्ध वंदना के पश्चात खीर के प्रसाद का वितरण किया गया तथा भगवान बुद्ध के विचारों पर चर्चा की गई।
बौध्दाचार्य ओ पी गौतम द्वारा गौतम बुद्ध के दर्शन को विस्तार से समझाया गया तथा उनके दिये उपदेशो व उनके विचारों पर चलने का आग्रह किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने भगवान बुद्ध के धम्म पर चलने तथा सभी ने सत्य धम्म बौध्द धर्म का अनुसरण करने का संकल्प लिया तथा बच्चों को भी भगवान बुद्ध के बारे में शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी।
डॉ बी आर अम्बेडकर सम्यक चेतना मंच वसुंधरा के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि डॉ बी आर अंबेडकर सम्यक चेतना मंच के द्वारा बहुत सारे समाज सुधारक कार्य कराए जाते रहते हैं जैसे कि बुद्ध चौक पर लगी भगवान बुद्ध की प्रतिमा की दशा पर अन्य और किसी भी जागरुक संस्था का ध्यान उनकी साफ सफाई गंदगी तथा सालों पुराना प्रतिमा के ऊपर लगे छत्र पर जंग लगने के कारण बहुत ही अशोभनीय वह बुरा लग रहा था जिसको संज्ञान में लेकर मंच ने प्रतिमा के चबूतरे की धुलाई वह भगवान बुद्ध की प्रतिमा की अंदर से धुलाई और सालों पुराना टूटा हुआ शिशा भी बदलवाया गया। प्रतिमा के ऊपर लगे छत्र तथा चारों पिलर पाइप पर नया पेंट कराया गया तथा हरी कौशल दिवान जी के सहयोग से चबूतरे के चारों ओर लाल पीली परावर्तन टेप लगवायी गयी जिससे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का सौंदर्य और बढ़ गया। बुध्द पूर्णिमा समारोह के अवसर करीब 1300 लोगों ने खीर प्रसाद का आनन्द लिया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी संरक्षक बी एल श्रीवास अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सह सचिव बिजेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सह कोषाध्यक्ष सूरजपाल कार्यकारिणी सदस्य डी एस गौतम रवि शरण अशोक सागर केपी सिंह प्रमोद चौधरी सर्वेश कुमार संजय सिंह सोनेक्स प्लाजा ने उपस्थित रहकर सभी ने प्रसाद वितरण में अपनी भूमिका निभाई और कालोनी के सभी घरों में खीर पैकिंग कर प्रसाद का वितरण कराया।