Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा को हिमाचल प्रदेश में सोलन, शिमला का ऑब्ज़र्वर बनाया गया

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सीडब्ल्यूसी मेम्बर और हिमाचल प्रदेश-चंडीगढ़ के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉली शर्मा को हिमाचल प्रदेश में हो रहे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शिमला (4) लोकसभा क्षेत्र के सोलन एसेंबली सेग्मेंट के लिये ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है।

गत मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी करते हुए उन्होंने श्रीमती शर्मा को लिखा है कि आप संलग्नक में उपलब्ध कराए हुए स्टेट फ़ंक्शनरी के नम्बरों के संपर्क में रहिए और पार्टी प्रत्याशी की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपनी योग्यता व क्षमता के मुताबिक यथेष्ट योगदान दीजिये। इससे पार्टी को आपके अनुभवों और प्रतिबद्धताओं का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि अभी हाल ही में उन्होंने अपने गाजियाबाद लोकसभा चुनाव के दौरान अपने नेतृत्व कौशल और संगठनात्मक क्षमता का लोहा अपने लोगों के बीच मनवाया और भाजपा के किले में सेंधमारी के लिए लीक से हटकर कार्य किया, जिससे पूरे पश्चिमी यूपी में कांग्रेस की हवा बनी और दिल्ली-हरियाणा के चुनावों में भी उसका लाभ मिलेगा।

बता दें कि इससे पहले श्रीमती शर्मा को गौतमबुद्धनगर की चुनावी तैयारियों का ऑब्ज़र्वर बनाया गया था, जहां उन्होंने शानदार कार्य किया। इससे पहले उन्हें तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उत्तरी तेलंगाना के चार लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करवाकर पार्टी को सत्ता की दहलीज तक पहुंचा दिया। उससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कुछ क्षेत्रों की जिम्मेदारी उन्हें मिली थी। भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा योगदान दिया है।