
दिल्ली – सुनील कुमार के तत्वाधान से स्थानीय क्लार्क आईआईडीएल में इंडिया इंटरनेशनल का आयोजन किया गया। जिसको प्रस्तुत किया नर्सल्म कंपनी ने फैशन शो का आयोजन सुनील कुमार और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी स्टार एंटरटेनमेंट पंकज यादव के सौजन्य से किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार ने बताया यह फैशन शो 3 दिन तक चला जिसमे बहुत सी कपंनियो के ब्रांड्स की ब्रांडिंग शो के पार्टिसिपेंट्स ने की और यह भी बताया कि इस कांटेस्ट में लगभग 50 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया जो देश में विभिन्न हिस्सों से आकर शामिल हुए। इंडिया इंटरनेशनल इस साल का सबसे बड़ा फैशन शो किया गया
मार्केटिंग कंपनी से पंकज यादव का सहयोग रहा। सुनील कुमार द्वारा आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में दूर दूर से आये पार्टिसिपेंट्स ने सबके दिलो को मोह लिया जिनमे काफी बच्चो ने अपने बेहद खूबसूरत परफॉर्मन्स से ज्यूरी सहित सभी उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी कंटेस्टेंट व बच्चे को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में किड्स रनवे शो का भी अयोजन किया गया जिसमे शो स्टॉपर रोनिका कोठारी, ब्रांड एम्बेसडर वेरोनिका कोठारी, ब्रांड एम्बेसडर हितांश आहूजा ने पार्टिसिपेंट्स किया।