Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250312-WA0032
Screenshot_20250314_090643_Drive
PlayPause
previous arrow
next arrow

डॉ. बीपी त्यागी ने वीके सिंह के बयान पर हैरत जताते हुए कहा कब मिलेगा गाजियाबाद के लोगों को इलाज

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी व वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. बीपी त्यागी ने केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह के उस बयान पर हैरत जताई है जिसमें उन्होंने कहा है कि गाजियाबाद में एम्स बनेगा। डॉ. त्यागी ने कहा है कि वीके सिंह का यह बयान केवल हवाबाजी है। चूंकि वर्तमान ने गाजियाबाद के अस्पतालों में कैंसर व अन्य बीमारियों के मरीजों के लिए इलाज उपलब्ध नहीं है और उन्हें यहां से रेफरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

डॉ. त्यागी ने सवाल किया है कि क्या जनप्रतिनिधि मोदी जी की छवि को ख़राब करना चाहते है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रेफर का मुद्दा देश का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी वीके सिंह ने गाजियाबाद में 4 हॉस्पिटल बनवाने की घोषणा की थी। जिसमें डूंडाहेड़ा -100 बेड, खोड़ा -100 बेड, भोपुरा -50 बेड तथा लोनी -50 बेड थे। साथ ही सरकार भी हर जिले में मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर चुकी थी। जिसमे गाजियाबाद का भी नाम था।


डॉ. त्यागी ने कहा है कि सरकारी हॉस्पिटल संजयनगर में डीएनबी की डिग्री शुरू होगी जो मनकों के हिसाब से असंभव लगती है। गाजियाबाद के जनप्रतिनिधि कब तक मोदी जी व योगी जी की योजनाओं को धरातल पर उतार पायेंगे यह असंभव सा लगता है। जनप्रतिनिधियों को अपने कार्य क्षेत्र में अपने काम गिनाने के लिए बोला जाता है तो वह सेंटर गवर्नमेंट के काम गिनाते है और गाजियाबाद के उपर सवाल पूछने पर अपना चेहरा छुपाते नज़र आते है। गाजियाबाद की जनता ये कब तक बर्दाश्त करेगी।


उन्होंने जनता से अपील की है कि बिना झिझक गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों के कार्यों के बारे में मोदी जी व योगी जी को सोशल मीडिया के ज़रिये जानकारी दें। गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों को ज़मीनी स्तर पर कार्य करना ही पड़ेगा। वह गाजियाबाद में प्रेस वार्ता में गाजियाबाद की बात करे तो अच्छा लगेगा।