Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

आईआईए ने किया “मूविंग टुवर्ड्स ग्रीन एण्ड क्लीन सोलर इंडस्ट्रियल एरिया” कार्यशाला का आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 06 फरवरी को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल व गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा के नेतृत्व में “मूविंग टुवर्ड्स ग्रीन एण्ड क्लीन सोलर इंडस्ट्रियल एरिया” के विषय पर 41वीं मंथन बैठक का सफल आयोजन फार्च्यून इन ग्राजिया में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा अतिरिक्त स्त्रोत ऊर्जा विभाग उ0प्र0 उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संजय अग्रवाल सचिव आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा किया गया।

चेयरमैन राकेश अनेजा ने कहा कि गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों को ग्रीन एवं क्लीन सोलर एनर्जी इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित करने की दिशा में आईआईए द्वारा यह सार्थक प्रयास चल रहा है, सोलर रूफ टॉप पॉलिसी में आवश्यक बदलाव की जरूरत है, जिसके सम्बन्ध में आईआईए द्वारा उच्च स्तर पर कार्यवाही प्रचलित है।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि आईआईए सदस्यों से अभी तक लगभग 15000 किलोवॉट की सोलर रूफ टॉप कनेक्शन की सहमति उत्तर प्रदेश के विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया के इंडस्ट्रीज से प्राप्त हो चुकी है, यद्यपि आईआईए का लक्ष्य एक लाख किलोवॉट रूफ टॉप प्लांट लगवाने का है, यदि सरकार उद्योगों में नेट मीटरिंग व्यवस्था की आईआईए की माँग को मान लेती है।

प्रायोजक के रूप में डीआईवीवाई पावर प्राइवेट लिमिटेड से उमेश अग्रवाल हेड बी.डी. उपस्थित रहे जिन्होंने बैठक के दौरान रूफटॉप सोलर के बारे में तथा सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाएं, नेट-मीटरिंग और नेट-बिलिंग, बिजनेस मॉडल- कैपेक्स और रेस्को, स्थापना के लिए मानक संचालन प्रक्रिया, रख-रखाव इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया।

बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न उद्यमियों ने सौलर प्रोजेक्ट लगाने की रूचि दिखाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गाजियाबाद से क्षेत्रवार कलस्टर बनाकर सौलर परियोजना अपनाने हेतु सभी उद्यमियों से आग्रह किया।

इस अवसर पर एस.के. शर्मा व मनोज कुमार सीईसी सदस्य के अलावा प्रदीप गुप्ता, अमित बंसल, संदीप गुप्ता, अजय पटेल, श्री आसिफ खान, श्री रचित गर्ग, प्रशांक गुप्ता, देवेन्दु सिंह, दुर्गेश कूपर, जयदेव सैन, प्रमोद जुनेजा, पुनीत महेश्वरी, नीरज गर्ग, राजीव बंसल, कुलदीप अत्री, अमित भार्गवा, अंकित सिंघल, राधे श्याम अग्रवाल, डा0 अमोद कुमार, भरत कुमार, बसन्त अग्रवाल, विजय गुप्ता, जतिन कुकरेजा, भव्य गोयल, सुनिल गोयल, विनीत महेश्वरी, रतन गिरधर सहित विभिन्न उद्यमी उपस्थित रहे।