मुंबई हिप हॉप चैंपियनशिप इंटरनेशनल इंडिया में गोल्ड मेडल जीत कर कशिश मखीजा ने रचा इतिहास
यूपी – गाजियाबाद कशिश मखीजा गाजियाबाद के राकेश मार्ग नेहरू नगर 3rd स्थित सोल हर्ष बिट्स डांस स्टूडियो की छात्रा है। जहां वे काफी समय से ट्रेनिंग कर रही है हाल ही में कशिश ने 2024 मुंबई में हिप हॉप चैंपियनशिप इंटरनेशनल इंडिया में गोल्ड मेडल जीतकर अपने सभी परिजनों का गर्व से सर ऊंचा किया है।
हिप हॉप चैंपियनशिप इंटरनेशनल इंडिया के पूरे इंडिया में ऑडिशन हुए और दिल्ली में भी हुए जिसमें कशिश ने दिल्ली से ऑडिशन दिया और मुंबई नेशनल ग्रैंड फिनाले के लिए सिलेक्ट हुई जहां पूरे भारत से कंटेस्टेंट आए हुए थे और कशिश ने अपने टैलेंट से सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन रैंक हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आपको बता दे की गाजियाबाद में आज तक कोई इस चैंपियनशिप में जीतकर नहीं आया है जहां कशिश ने पहले ही बार में गोल्ड हासिल किया और अपने शहर गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर समिति उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। कशिश के टीचर हर्ष कुमार ने बताया कि कशिश अब इंडिया को रिप्रेजेंट करने वर्ल्ड हिप हॉप डांस चैंपियनशिप अगस्त 2024 मैं जाएगी जो कि अमेरिका में होने जा रही है। यह पहली बार होगा की कोई इस चैंपियनशिप में दिल्ली और उत्तर प्रदेश से इंडिया को रिप्रेजेंट करने अमेरिका जा रहा है।
कशिश गाजियाबाद के सोल हर्ष बिट्स डांस स्टूडियो में 5 साल से ट्रेनिंग कर रही है। कशिश के टीचर हर्ष कुमार ने बताया की कशिश शुरू से ही बहुत मेहनती है और जहां भी जाती है अपने इंस्टिट्यूट का नाम, अपने पेरेंट्स का नाम और पूरे शहर का नाम रोशन करके आती है। यूं तो कशिश ने पहले भी काफी कंपटीशन जीते हैं और कशिश 2 साल पहले डांस की इंडिया सीजन 2 टीवी रियलिटी शो की भी विनर रही है। कशिश के पैरंट्स ने बताया की कशिश को वह ऐसे ही सपोर्ट करते रहेंगे। यह पहली बार हुआ है गाजियाबाद से उठकर मुंबई जाकर हिप हॉप चैंपियनशिप इंटरनेशनल इंडिया मैं किसी ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है और अपने शहर का नाम रोशन किया है। हर्ष कुमार ने बताया वह आगे भी अपने सभी छात्रों को इसी तरीके से अच्छी गाइडेंस देते रहेंगे और भविष्य में सभी स्टूडेंट को इसी तरह के मंच पर ले जाते रहेंगे।