यूपी – गाजियाबाद भक्तों ने मनाया साध्वी महंत कैलाश गिरी माताजी का जन्मदिन गौर सिटी में। इस अवसर पर भक्तों में नारे लगाए राम नाम के जयकारो के साथ राम लला हम आएंगे दर्शन तेरे पाएंगे एक ही नारा एक ही नाम अयोध्या नगरी जय श्री राम एक ही नारा एक ही नाम अयोध्या नगरी जय श्री राम।
500 वर्षों की तपस्या के बाद रामलला जल्द ही 22 जनवरी 2024 को अपने नए मंदिर में आने वाले हैं। उनके आगमन का स्वागत करते हुए महंत कैलाश गिरी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर – फोर्थ एवेन्यू गौर सिटी में हंस राज नरूला के निवास स्थान पर विशेष सत्संग का आयोजन किया गया।
इस सत्संग में स्वयं महंत जी के साथ साथ हंसराज नरूला, विजय नरुला, ऋषभ नरुला, कुमारी रश्मि नरूला, रेखा धमीजा, मास्टर अंशुल धमीजा, कुमारी आस्था, सौरभ दीवान, डॉ एस पी सिंह, साधना, योगेन्द्र सक्सेना, निर्मल सक्सेना, गोपाल अरोड़ा, उमा बंसल, चौधरी सहेन्द्र सिंह, सुभाष मानिकतला, आशा मानिकतला, शकुंतला मित्तल, सुमन वर्मा, वर्मा, केसरी सहित अन्य भक्त उपस्थित थे।
सत्संग का शुभारंभ श्री अमृतवाणी जी के पाठ से किया गया। इसके उपरांत श्री हनुमान चालीसा का पाठ और मधुर भजनों का सभी साधकों ने आनंद लिया। सारी संगत ने बहुत आदर और प्रेमभाव से साध्वी महंत कैलाश गिरी माता जी को सम्मानित किया और साध्वी महंत कैलाश गिरी माता ने बहुत ही उल्लास से श्री राम कथा का विवरण एवं भक्तिपूर्ण रसीले भजन सुनाए ।
साध्वी महंत कैलाश गिरी माता ने इस अवसर पर सभी साधकों को 22 जनवरी की रात दीपावली की तरह घरों को जगमगाने सजाने का अनुरोध किया। सारी संगत ने इस अवसर पर साध्वी महंत कैलाश गिरी माताजी का अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर गौर सिटी में आने का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरह आशीर्वाद देते रहने की प्रार्थना की।
साध्वी महंत कैलाश गिरी ने सिद्ध पीठ दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर जाकर अपने गुरुदेव महंत नारायण गिरी महाराज का भी आशीर्वाद प्राप्त किया श्री श्री 1008 महंत नारायण गिरी महाराज ने पटखा पहनाकर फूल माला पहनकर साध्वी महंत कैलाश गिरी को आशीर्वाद दिया।