Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में पॉम-पॉम शो का हुआ आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की सीनियर सेकेंड्री शाखा में प्री-फाउंडेशन से कक्षा दो के बच्चों के लिए पॉम-पॉम शो का आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों के अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया और अभिभावकों को मद मस्त कर दिया।

पॉम-पॉम शो का प्रारम्भ मुख्य रणविजय सिंह जी-एडीएम (ई) गाजियाबाद, स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन एवं डायरेक्टर प्रिसिंपल डॉ. माला कपूर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विद्यार्थियों ने इंद्रधनुष के सात रंगो को संगीत के सात सुरों से जोड़ते हुए बहुत ही सुंदर प्रस्तुत कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान से किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के द्वारा नन्हे-मुन्हे सिल्वरलाइनर्स ने भारतीय संस्कृति का एक सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात प्री-फांउडेशन एवं फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने हम लोगों के सपनों का नृत्य के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से साकार करके दिखाया।

लाल रंग को प्रेम और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसी पर अधारित माँ दुर्गा द्वारा महिसासुर का वध करते हुए कक्षा के०जी० के नन्हे मुन्हे कलाकारों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। इस नृत्य को देखकर वहाँ का सारा वातावरण कुछ पलों के लिए भक्तिमय हो गया। विद्यार्थियों ने शिव ताण्डव, विष्णु नृत्य, सप्त राग और रेनबो नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। नर्सरी के बच्चों ने केसरी रंग, जोकि देशभक्ति और उत्साह का प्रतीक है, को दर्शाते हुए इतनी सुंदर प्रस्तुति दी कि वहां उपस्थित सभी अभिभावकगण भी जोश में भर गए।

विद्यार्थियों ने नृत्य नाट्य मंचन द्वारा यह बताने का प्रयास किया कि जब आप घमंड को छोडकर मनुष्य से प्रेम करेंगे, स्वार्थ की जगह त्याग का पाठ पढ़ेंगे, अधिकार नहीं कर्त्तव्यों को समझेंगे तब जीवन में एक परिवर्तन आएगा। वहीं परिवर्तन आपको जीवन में आनंद शांति और संतोष के शिखर पर पहुँचाएगा जहाँ न भय होगा और ना पीड़ा और चिंता ।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रणविजय सिंह ने बच्चों की बहुत सराहना की तथा कहा कि इस स्कूल के प्रयास से गाजियाबाद में हरित क्रान्ति आकर ही रहेगी।

कार्यक्रम में स्कूल चैयरमैन डॉ सुभाष जैन, प्रधानाचार्या डॉ मालाकपूर, उप प्रधानाचार्या डॉ मंगला वैद, बबीता जैन, डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन, डा० स्वाति अग्रवाल, प्रणव जैन विद्यालय प्रबंधक, अजय जैन वरिष्ठ पत्रकार एवं अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन, गुलशन भांमरी सचिव इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया, उर्वशी अग्रवाल, ऋषभ गर्ग, निधि गर्ग, डॉ० अरुणा सिंघल निदेशक कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने इस पॉम पॉप शो की सराहना करते हुए कहा कि हमारे बच्चे भविष्य के कर्णाधार हैं इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के मन में आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न करते हैं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की और बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।