Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

श्रीकान्त त्यागी ने हर्ष ईएनटी चैरिटेबल वर्क में सहयोग करने का दिया आश्वासन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी -गाजियाबाद 2 अक्टूबर को ओमएक्स सोसाइटी से चर्चा में आए श्रीकान्त त्यागी राजनगर आरडीसी स्थित डॉ बीपी त्यागी के हर्ष ईएनटी अस्पताल में आये जहां उन्होंने डॉ बीपी त्यागी से हर्ष ईएनटी अस्पताल को ग़रीबो के निशुल्क ऑपरेशन करने में अपना सहयोग का आश्वासन दिया। हर्ष ईएनटी अस्पताल जो की समय समय पर निःशुल्क कैम्प लगाता है उसमे उन्होंने हर तरह की मदद करने की कटिबंधता दिखाई।

डॉ बीपी त्यागी ने बताया भविष्य में श्रीकान्त हर्ष ईएनटी के हर चैरिटेबल वर्क में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। हर्ष ईएनटी पहले अप्रैल में 100 कान के ऑपरेशन फ्री करता था अब कोई भी मरीज़ जो ग़रीबी रेखा से नीचे आता है सब पूरे वर्ष कभी भी ईएनटी सर्जरी फ्री करा पाएँगे। अब ईएनटी मरिजो को दिल्ली रेफेर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

डॉ त्यागी ने जब उनसे पूछा की ओमएक्स सोसाइटी प्रकरण को आप कैसे देखते है तो उन्होंने साफ़ किया की वह एक सोची सुमझी साजिस थी जिसमें मुझे ग़लत साबित करने की कोशिश की जा रही है लेकिन सत्य कुछ और ही है। श्रीकांत त्यागी ने कहा उनकी मंशा है की वह सभी बुद्धिजनों से मिलकर अपने आपको गोरवान्वित महसूस करते है और समाज के सभी वर्गों में अपनी नवनगठित पार्टी के जरिये सभी लोगो तक पहुँचना चाहते है। हर्ष हॉस्पिटल के बारे में उन्होंने बताया की मैं जानता हूँ यह अस्पताल पिछले 26 साल से ग़रीबो की सेवा में तत्पर है। मैं भी अपने सभी भाई बहनों की सेवा करने में तत्पर रहूँगा। श्रीकान्त ने डॉ त्यागी के फ्री कैम्प व फ्री ऑपरेशन की काफ़ी सराहना कि व ग़रीब भाई बहनों की मदद करने में भागीदारी निभाने का आश्वासन दिया। उनके इस आश्वासन से हर्ष ईएनटी परिवार बहुत ख़ुस है और हेल्थ व एजुकेशन सैक्टर में यह भागीदारी त्यागी, भूमिहार, ब्राह्मण व सभी जातियों के लिये मिल का पत्थर साबित होगी।