Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

संतोष हॉस्पिटल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा सेवा देने की तैयारी में

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 30 सितंबर को संतोष हॉस्पिटल की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ अस्पताल के प्रांगण में सेमिनार का आयोजन किया जिसमें मेडिकल टूरिज्म को कैसे बढ़ावा दिया जाए को लेकर चर्चा हुई वह अस्पताल में दी जाने वाली सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं को लेकर जानकारी दी गई।

मेडिकल डायरेक्टर मनीष सभरवाल ने अस्पताल की सभी मेडिकल सुविधाओं को लेकर विस्तार में चर्चा की और कहां की संतोष हॉस्पिटल दिल्ली एनसीआर में चिकित्सा के क्षेत्र में मजबूती के साथ उभर रहा है संतोष हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी आदि विभागों के विषय में बताया गया। सीएसआर हेड श्वेता चौधरी ने कहा कि संतोष हॉस्पिटल एक प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है जोकि शहर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। संतोष हॉस्पिटल 24×7 ब्लड बैंक इमरजेंसी लैब और रेडियोलॉजी की सुविधा प्रदान कर रहा है तथा अपनी सेवाओं का विस्तार विदेशो में भी करने के लिए तैयारी में है।

इस सेमिनार में हॉस्पिटल डायरेक्टर मनीष सभरवाल सीएसआर मार्केटिंग हेड श्वेता चौधरी इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजर दुष्यंत सिंह चौहान मार्केटिंग मैनेजर गुरदीप तेवतिया विकास शर्मा राज नारायण सिंह कपिल सुमित उपस्थित रहे।