Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ओबीसी मोर्चा ने निकाली बाइक रैली

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर गाजियाबाद स्थित घंटाघर रामलीला मैदान में ओबीसी मोर्चा महानगर के द्वारा बाइक रैली का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कुमार कश्यप एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह विधायक नोएडा उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में मोदी जी द्वारा वर्चुअल बैठक को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा देखा गया, जिसमें मोदी जी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया जिसमें विश्वकर्मा योजना से जुड़े समाज एवं ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी जी का भाषण भी श्रवण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार कश्यप एवं पंकज सिंह ने पांच लोगों को सम्मानित किया जिसमें राजेंद्र विश्वकर्मा, विपिन प्रजापति, शाहिद धोबी, राजू नाई, मुकेश केवट सभी लोगों को अतिथि के द्वारा शॉल और माला पहनकर सम्मानित किया गया। नरेंद्र कुमार कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि हम सब लोग धरती के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती मना रहे हैं साथ ही आज के नए भारत के शिल्पकार सृजनकर्ता मोदी जी का भी जन्मदिवस मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो कि सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास पर कार्य कर रही है जो कहती है वह करके दिखाती है आज जो मोदी जी ने गरीब लोगों के लिए योजना शुभारंभ की है ऐसी योजना आजाद भारत में अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया गया बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गो से रमते राम रोड, रामघाट मंदिर, जटवाड़ा, मालीवाडा, बसंत रोड, थाना सिहानी गेट, पुराना बस अड्डा, नवयुग मार्केट, महर्षि वाल्मीकि पार्क होते हुए शहीद स्थल दुर्गा भाभी चौक पर समापन की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जयसवाल प्रदेश मंत्री मुनीश योगी बृजपाल तेवतिया अशोक मोंगा पवन गोयल पूर्व महापौर आशा शर्मा अनिल स्वामी मनोज यादव इंद्र बजरंगी सागर कश्यप थान सिंह कश्यप संदीप कश्यप गोपाल अग्रवाल सुशील गौतम रवि भाटी प्रियंक गुर्जर उपस्थित रहे।