Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

स्वतंत्रता दिवस पर उत्थान समिति द्वारा उत्थान वाटिका में किया गया झंडारोहण

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्थान समिति द्वारा उत्थान वाटिका में झंडारोहण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल मौजूद थे। जिन्होंने यहां पर स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। फिर उन्होंने उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येंद्र सिंह के साथ झंडारोहण किया फिर राष्ट्रगान हुआ।

इस अवसर पर मयंक गोयल ने कहा की सभी को भारतीयता को मानकर यहां की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए एवं पाश्चात्य सभ्यता से दूर रहना होगा तभी हमारे देश की संस्कृति की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने इस अवसर पर पञ्च प्रण की शपथ भी दिलवाई और मेरी माटी मेरा देश के विषय में लोगों को बताया और सभी से इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होंने मोदी जी के द्वारा पिछले 09 वर्षों में किये गए कार्यों के विषय में बताया कि हमारे प्रधानमंत्री में अयोध्या में राम मंदिर एवं कश्मीर में धारा 370 हटाकर एक ऐसा उदहारण प्रस्तुत किया है जो उनकी प्रबल इच्छा शक्ति को दर्शाता है।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। फिर बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार वितरित किये गए। कक्षा 8 के छात्र मास्टर उमंग कटियार को वेबसाइट डिजाइन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर आई आई टी दिल्ली के छात्रों द्वारा एनक्टस के माध्यम से ऑर्गनिक खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई एवं इसके विषय में लोगों को जानकारी भी दी गई। उन्होंने बताया की इस प्रदर्शनी से एकत्र फंड का एक हिस्सा मध्यप्रदेश के झाबुबा जिले में आदिवासियों के कल्याण के लिए भेजा जाता है।
कार्यक्रम के समापन पर मयंक गोयल ने कल्प वृक्ष लगाकर सभी को प्रकृति का संरक्षण करने का सन्देश दिया। इस मौके पर अरुण त्यागी, विनीत गोयल, राकेश शिशोदिया, भानु शिशोदिया, एम के मिश्रा, अवधेश कटियार, डॉ रमा सिंह, अभिषेक सिंघल, राहुल तोमर, सुनील मिश्रा, मानसी सिंघल, रजनी चौहान, जैनेन्द्र शर्मा, करमवीर सिंह, लोकेश कौशिक, मनोज तिवारी, आर के पचौरी, राधा, बबिता सिंह, प्रतिमा मौजूद रहे।