Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

राजनगर एक्सटेंशन आफिसर्स सिटी -2 में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद स्वाधीनता दिवस पर राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी- 2 में स्वतंत्रता दिवस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण कर की गयी। तत्पश्चात् गणेश वंदना की गई।

बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रोफेसर गर्ग द्वारा देश भक्ति का भाषण तथा कविता प्रस्तुत की गई। सोसाइटी में तुलसी के एवं कड़ी पत्ता के बहुत से पौधे भी रोपित किए गए। छोटे- छोटे बच्चे माधव और सक्षम ने “नन्हा मुन्ना राही हूं “गीत गाया। अन्य बच्चों द्वारा “देश मेरा रंगीला, हर करम अपना करेंगे, मेरे भारत की बेटी, ये देश है वीर जवानों का” आदि गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सोसाइटी की महिला शक्ति ने झंडे को कलावा बांध कर चंद्र यान की सफलता की प्रार्थना की। सोसाइटी की बेटी माही द्वारा भारत की उपलब्धियों के बारे में बताया गया जिसमें जी20, नए संसद भवन का निर्माण, टी20 में अंडर 19 महिलाओं के योगदान की चर्चा की गई। आनद भट्ट ने अपने संबोधन में स्वाधीनता दिवस की महत्ता के बारे में बताया गया। दृष्टि, आराध्या एवं अमिशी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। किनिशा ने भारत की बेटी गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया, रिद्धि और अनिका वर्मा ने लहरा दो पर नृत्य किया, पारी एंड टीम ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया, श्रेया द्वारा सोलो डांस किया गया, दिविषा गर्ग द्वारा मेकअप, काव्या कौशिक और वैष्णवी द्वारा वंदे मातरम, रिधम, आन्या और जीविका द्वारा देश मेरा रंगीला पर नृत्य किया गया। समापन पर राष्ट्रीय गान गाया । कार्यक्रम में सभी सम्मानित गणमान्य नागरिकों सहित प्रोफेसर गर्ग, सोनी, अजीत, अमित, मयंक, रवि बाली, एसपी शर्मा, मधु बाला, कुमुद, अतुल खुराना, स्मृति खुराना, बी के खुराना, मंजीव, रश्मि, सत्यदेव उपस्थित थे। सविता चौधरी ने कार्यक्रम की एंकरिंग की। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरित की गई एवं बच्चों को ट्रॉफी प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम में आर्मी, पुलिस एवं अन्य संस्थानों से आये रिटायर वरिष्ठ नागरिकों पर पुष्प वर्षा भी की गई।