यूपी – गाजियाबाद की जानी मानी समाजसेवी और उज्जवल भारत मिशन संस्था की नेशनल जॉइन्ट सेक्रेटरी स्नेहा सिसौदिया बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की आराधना व सेवा पूरी लगन के साथ करतीं आयीं हैं तथा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर की श्रृंगार समिति से भी जुड़कर बाबा महाकाल के श्रृंगार में सेवा का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं हैं।
पिछले साल भी कावड़ यात्रा के दौरान ये कांवड़ शिविरों के माध्यम से शिव भक्तों की सेवा में मरहम पट्टी भी करते हुए नजर आयीं। खास बात यह है कि स्नेहा सिसौदिया को एक महिला होकर भी पुरुष शिव भक्तों की सेवा करने में भी कोई संकोच नहीं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यों के प्रति इनका सेवा भाव भी देखा जाता है जिनमें बाल अधिकारों की बात हो या महिलाओं के हक की बात हो, चाहे समाज के प्रति ऐसा कोई भी कार्य हो जिससे समाज को प्रेरणा व सहायता मिल सके, ये सभी कार्यों में अग्रणी रूप से जुड़ती नजर आतीं हैं। उनका कहना है कि सेवा के बाद जो सुकून उन्हें मिलता है उसका अहसास बहुत ही अनोखा होता है। बाबा भोलेनाथ के प्रति स्नेह सिसौदिया के इतने विश्वास व सेवा का ही नतीजा है कि बाबा भोलेनाथ की कृपा और आशीर्वाद उनके परिवार पर हमेशा बना रहा है। उन्हें विश्वास है कि जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से बाबा के प्रति खुद को समर्पित कर देता है हमेशा बाबा साक्षात रूप से उनके साथ रहते हैं।