Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

नागरिक सुरक्षा अनुभाग ने गुलमोहर एनक्लेव में चलाया जन जागरूकता अभियान

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन नागरिक सुरक्षा अनुभाग के आदेश के अनुपालन में आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान 22 मई से 22 जून 2023 तक आयोजित होने वाली श्रृंखला में चीफ वार्डन ललित जायसवाल उप नियंत्रक अशोक गौतम और सहायक उप नियंत्रक बनवारी लाल के निर्देशन में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में फायर मॉक ड्रिल किया गया जिसमें गैस सिलेंडर गैस रिसाव शॉर्ट सर्किट से लगी आग और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सिविल डिफेंस वार्डन द्वारा बचाव का प्रदर्शन किया गया।

गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगने वाली आग को बुझाने के लिए कंबल एवं बाल्टी का प्रयोग कर आग बुझाने हेतु लोगों को बताया गया केमिकल एवं शॉर्ट सर्किट से लगी हुई आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर प्रयोग करके बताया गया। यह जन जागरूकता कार्यक्रम सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन नगर राजेन्द्र शर्मा की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में सोसाइटी की महिलाओं ने आगे आकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर सुनील कुमार गर्ग आईसीओ हर्ष नाथ झा पोस्ट वार्डन दीपक अग्रवाल डिप्टी पोस्ट वार्डन सुनीता भाटिया सेक्टर वार्डन विजय चौहान अरुण वाहिल राजीव भाटिया प्रवीण कुमार राजेंद्र शर्मा कार्तिक छाबड़ा गौरव वोहरा ज्ञानेंद्र कुमार सिद्धार्थ गुप्ता सतीश शर्मा जी का पूरा सहयोग रहा इन सब लोगों ने आग लगने पर बचाव प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान में गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी के अध्यक्ष मनवीर सिंह चौधरी वाइस प्रेसिडेंट जीसी गर्ग पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत गौरव बंसल गुलमोहर एनक्लेव का पूरा स्टाफ उपस्थित रहे। गुलमोहर एनक्लेव के अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि सिविल डिफेंस गाजियाबाद का यह एक बहुत अच्छा कदम है लोगों मे सिविल डिफेंस को देखकर हिम्मत आई है और लोगों ने काफी कुछ सीखा है इस अभियान में गुलमोहर एनक्लेव के 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।