Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने किया धन्यवाद मोदी सम्मेलन का शुभारंभ

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

  • पिछड़े समाज के लिए गर्व की अनुभूति मोदी जी का बढ़ता विश्व में कद : नरेंद्र कश्यप

यूपी – वाराणसी बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी से धन्यवाद मोदी सम्मेलन का शुभारंभ पिछड़े मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने रोहनिया स्तिथ भाजपा क्षेत्र कार्यालय वाराणसी में किया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि युगपुरूष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचर और आवंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में चलने वाले महासम्पर्क अभियान में ओबीसी मोर्चा सभी 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन करने जा रहा है जिसका आज प्रारंभ वाराणसी से हो रहा है। 
श्री कश्यप ने सम्मेलन में आए बड़ी तादात में जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया की मेरे लिए भी आज हर्ष का विषय है की सम्मेलन का शुभारंभ हम आज विश्व के सबसे प्राचीन स्थान बाबा विश्वनाथ की नगरी और जहा से सांसद भी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वहा से कर रहे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी जिनका लोहा भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व और विश्व के नेता मान रहे है मुझको भी गर्व का अहसास होता है की हमारे प्रधानमंत्री जो पिछड़े वर्ग से आते है उनकी शक्ति का अहसास हमारे देश के मान को बड़ा रहा है आज दुनिया का सबसे शक्तिशाली बताया जानें वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति भी हमारे मोदी जी का ऑटोग्राफ मांगते है , ऑस्ट्रेलिया जैसे सक्षम राष्ट्र के प्रधानमंत्री भी मोदी जी को द बॉस कहकर संबोधित करते , मित्रो मुझको आपको बताते हुए बेहद प्रसन्नता होती है पपुआ के राष्ट्र अध्यक्ष जब हमारे नेता मोदी जी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने आते है तो हमारे मोदी जी के चरण छूकर आशीर्वाद लेते है वो पल हम 140 करोड़ भारतीय के आमोद से भर जाने वाले है खासकर वाराणसी वासियों के लिए के आपके सांसद मोदी जी अब भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को नेतृत्व प्रदान करने वाले नेता है।
 
मंत्री कश्यप ने बताया कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं। पूरे देश को ज्ञात है कि परिवारवादी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति यह सभी दल करते हैं। भाई भतीजे के विकास को पिछड़ों का विकास बताकर बहलाने का कार्य अब नहीं चलेगा।
पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज अब सजग हो चुका है और वह जान चुका है कि उनके हित में फैसले लेने का माद्दा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में है। भाजपा के लोग सिर्फ कहते ही नहीं बल्कि करके भी दिखाया है।

सम्मेलन में जिलाध्यक्ष एवं विधापरिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा संजय भाई पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया, परवेंदर जांगड़ा, क्षेत्र अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अश्वनी पटेल, आई बी कुशवाह भूमि विकास बैंक के चेयरमैन  के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।