यूपी – गाजियाबाद क्लार्क इन होटल कौशांबी में गुंजन जैन के तत्वाधान में इंडिया सुपर मॉडल सीजन 2 का आयोजन किया गया। जिसको प्रस्तुत किया अंगिका मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने।
फैशन शो का आयोजन गुंजन जैन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी स्टार एंटरटेनमेंट पंकज यादव के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम के ड्रेस डिज़ाइनर रामा जैन रहे।
कार्यक्रम के आयोजक गुंजन जैन ने बताया यह फैशन शो 3 दिन तक चला जिसमे बहुत सी कपंनियो के ब्रांड्स की ब्रांडिंग शो के पार्टिसिपेंट्स ने की। उन्होंने बताया इस कांटेस्ट में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 50 प्रतिभागियो ने हिस्सा।
गुंजन जैन द्वारा आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में दूर दूर से आये पार्टिसिपेंट्स ने सबके दिलो को मोह लिया जिनमे काफी बच्चो ने अपने बेहद खूबसूरत परफॉर्मन्स से ज्यूरी सहित सभी उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को जज पंकज सिंह, ज़रा हयात और किड्स जज परी प्रजापति, कुसुम लता, उपाली प्रकाश छाबरा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंगिका मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के ओनर मनीष कुमार रॉय उपस्थित रहे।
इंडिया सुपर मॉडल की मिस केटेगरी की विनर रही लक्ष्मी थप्पा, दूसरे स्थान पर राशि त्रिपाठी और तीसरे स्थान पर स्वेता नाथ रही। मिस्टर केटेगरी के विनर रहे साहस, दूसरे स्थान पर सुल्तान और तीसरे स्थान पर करनजीत रहे। मिस केटेगरी में विनर रही चन्द्रिका, दूसरे स्थान पर तनूजा और तीसरे स्थान पर पूनम रही। तीन केटेगरी में विनर बने प्रिंस, दूसरे स्थान पर विधुशी और तीसरे स्थान पर शशिका रही। जूनियर केटेगरी में विनर बनी माही, दूसरे स्थान पर दीत्या और तीसरे स्थान पर मेहर रही।
कार्यक्रम में चन्द्रिका हैदराबाद की ब्रांड अम्बैसडर बनी और इंडिया सुपर मॉडल की ब्रांड अम्बैसडर पूजा बनी। वही सोनम को भी इंडिया ब्रांड अम्बैसडर का टाइटल मिला।