यूपी – गाजियाबाद होटल स्वीट नाइट पंजाब लाइन में समाजसेवी मन्नू ने नव वर्ष के उपलक्ष पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में वार्ड 33 के पार्षद प्रत्याशी मनजीत सिंह, धीरेंद्र यादव, मनोज यादव, ऋषभ जैन एवं अरुण जैन मन्नू मोंटी नीरज जितेंद्र यादव विनोद जितेंद्र तंशील भल्ला अजय कालरा सीमा शर्मा माया भारती ने उपस्थित होकर भंडारा वितरण में सहयोग किया।