Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

आईएमएस कोचिंग के छात्र हुए कैट परीक्षा में सफल

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद भारत के प्रसिद्ध मैनेजमेंट इंस्टीटूट्स “इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट” द्वारा आयोजित परीक्षा “कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट” का परिणाम घोषित हो चुका है जिसमे गाजियाबाद आरडीसी स्थित कोचिंग संस्थान आईएमएस के दर्ज़नो छात्रों ने बाज़ी मारी है।

आईएमएस के 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कैट परीक्षा में सफलता हासिल की जिसमे मुख्य रूप से रजत नस्कर (97.56 परसेंटाइल), पोयशा अग्रवाल (96.72 परसेंटाइल), इशिता गर्ग (95.93 परसेंटाइल), पुरु जैन (92.74 परसेंटाइल), प्रशांत त्यागी (90.65 परसेंटाइल), अक्षांश शर्मा (86 परसेंटाइल), अनन्य द्विवेदी (84 परसेंटाइल) व अन्य सफल छात्र – छात्रा है।
इन सभी सफल विद्यार्थियों को आईएमएस कोचिंग गाजियाबाद के डायरेक्टर एवं आईआईएम कलकत्ता एल्युमनस राहुल गोयल ने बताया कि कैट परीक्षा के माध्यम से 2.5 लाख से ज्यादा छात्र अपने मनपसंद मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए करने की चाह रखते है जिसमे मुख्य रूप से 20 आईआईएम, एमडीआई, आईएमटी, एफएमएस दिल्ली। इनके अलावा 1000 से भी ज्यादा संस्थान अपने मैनेजमेंट प्रोग्राम में कैट परीक्षा के माध्यम से आवेदन लेते है।