यूपी – गाजियाबाद घुकना वार्ड नं० 13 में बसपा से पार्षद पद की भावी प्रत्याशी नीलम सिंह पत्नी गजेन्द्र सिंह ने क्षेत्रवासियों से संपर्क साधा और क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को जाना।
इस बीच रतन हलवाई वाली गली, गली न० 5 वार्ड नं 13 घुकना में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त गली का पुनः निर्माण/मरम्मत करवाने की लोगो की शिकायत सुनकर तत्काल समस्या का समाधान करने के लिए नगर आयुक्त नगर निगम एवं जिला अधिकारी गाजियाबाद को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया।
इस मौके पर नीलम सिंह भावी पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड 13 घुकना, वरिष्ठ समाज सेवी एवं विधि विशेषज्ञ गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, नीतू, बालेखान, आदेश यादव, सत्यपाल प्रजापति, गिरवर सिंह, लक्ष्मण कुमार, जीतू , रीति, कमलजीत, रतन हलवाई मौजूद रहे।