यूपी – गाजियाबाद वीवीआईपी एड्रेस सोसाइटी में स्थित वीवीआइपी ऐड्रेसे हिस्ट्री ग्राउंड में ताईकवांडो कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी जेपी कश्यप मौजूद रहे। ताईकमांडो कलर बेल्ट टेस्ट में लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। गोरी, मधु, सुमेधा, ग्रंथ, प्रणव, ध्रुव, इसीका ने येलो बेल्ट प्राप्त की। समृद्धि, सम्राट, संस्कृति अद्विका ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त की। अक्षिता, आईवी, अन्या ने ब्लू बेल्ट प्राप्त की। दीपांशु, देव कुमार, संदीपन ने रेड बेल्ट प्राप्त की। सक्षम, भव्य ने रेड और विनीत ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त की।
मुख्य अतिथि जेपी कश्यप ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज के टाइम में आपके द्वारा की गई है मेहनत भविष्य में आपके बहुत काम आएगी आप इसी तरह मेहनत करते रहे तो देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपी कश्यप, नितिन त्यागी, अनुराग अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद त्यागी, नवीन त्यागी, सौरभ त्यागी, एसके दुबे उपस्थित रहे।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
वीवीआईपी एड्रेस सोसाइटी में हुई ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रतियोगिता
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin