यूपी – नोएडा बामसेफ, डी एस 4 बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता कांशीराम जी के 16वें परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी मेरठ मंडल द्वारा नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा केंद्र पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ मंडल के सभी जिलों से बसपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रविवार को नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा केंद्र पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विरेन्द्र जाटव एडवोकेट जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी गाजियाबाद के नेतृत्व में लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों बसपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर कांशीराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा पर मुख्य वक्ता राजकुमार गौतम पूर्व राज्यमंत्री प्रदीप जाटव पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोज जाटव प्रभारी मेरठ मंडल विजय सिंह महेश प्रजापति सतीश प्रधान प्रभारी विनोद प्रधान अजीत पाल प्रभारी मेरठ मंडल ने सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर काशीराम जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्य वक्ता प्रदीप जाटव ने कहा कि यह कांशीराम साहब का कारवां है जिन्होंने इस देश में सरकार गिराने से लेकर सरकार बनाने तक का कार्य किया। उनके कारंवा को आगे बढ़ाना और उनके सपने को पूरा करना ही कांशीराम जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश और प्रदेश में खुशहाली का रास्ता सिर्फ बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में और बसपा सरकार में ही निकलेगा। आज चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है किसान परेशान है लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।
इस मौके पर नरेन्द्र मोहित एडवोकेट असलम मंसूरी राजकुमार तोमर देशराज जाटव रमेश रमन राजू चतरै ओंकार पहलवान हरिदत्त पहलवान महेश राज एडवोकेट अनिल गौतम जयपाल प्रधान मनोज भारती चरण सिंह गौतम गुलाब सिंह गौतम प्रकाश चंद्र सागर जय पाल प्रधान राम रूप सिंह बौद्ध संदीप गुर्जर सोनू यादव मुकुट लाल कर्ण मदन प्रधान लख्मी सिंह इंजीनियर छक्की लाल रवि जाट प्यारे मोहन पाल नरेंद्र जाटव एडवोकेट प्रदीप मौर्य विजय सैन असलम अल्वी वीर सिंह रोहतास बौद्ध सरोज बौद्ध रोहित बौद्ध बृजलाल ललित बौद्ध प्रेमपाल सतवीर जाटव मौजूद रहे।