श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में हिंदी दिवस के पर “संगम मनोभावों का” कार्यक्रम आयोजित
यूपी – गाजियाबाद श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में 14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में” संगम मनोभावों का” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काव्य की आत्मा ‘रस’ को भाव पूर्ण ढंग से दिखाया गया। छात्राओं ने विभिन्न रसों जैसे श्रृंगार, हास्य, वीर ,भयानक आदि रसों को कविता, नृत्य, नाटिका आदि के माध्यम से प्रस्तुत …