यूपी – गाजियाबाद होटल फॉच्यून में इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र संघ (अउआ) की कार्यकारिणी बैठक में आगामी दिनों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। अउआ अध्यक्ष पूर्व आईएएस एस.के.सिंह की अध्यक्षता और महासचिव नवीन चन्द्रा के संचालन में सम्पन्न हुई बैठक में खासतौर पर आगामी दिनों में लखनऊ में संस्था के प्रस्तावित रजत जयंती समारोह को भव्य रूप देने और सिंगापुर टूर के दौरान वहां विश्वविद्यालय के पुराछात्रों के साथ साझा कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में अध्यक्ष एसके सिंह व महासचिव नवीन चन्द्रा के अलावा जीडीए सचिव आर.के.सिंह, जीडीए के पूर्व मुख्य अभियंता सुशील द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता डी.सी.श्रीवास्तव, शीतलाशंकर विजय मिश्र, अमिताभ तिवारी, ब्रजेश शुक्ला, केपीसिंह, पूर्व डीएसपी धर्मेन्द्र चौहान, पुलिस इंस्पैक्टर हरदयाल सिंह यादव, उद्योगपति विकास शर्मा व गौरव अविनाश चन्द्रा, एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव, डीएन मिश्रा, अखिलेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, आलोक सिन्हा, अमरजीत सिंह, विवेक मिश्रा, भूपेन्द्र मिश्रा, अतुल पांडेय, योगेन्द्र द्विवेदी, अतुल सिंह व जयंत यादव आदि ने भी हिस्सा लिया। बैठक में कुछ पुराछात्र पहली बार शामिल हुए, जिन्हें सदस्यता देकर उनका स्वागत किया गया।
अउआ की इस बैठक में रजत जयंती समारोह के अवसर पर स्मारिका ‘त्रिपथगा’ के प्रकाशन की तैयारियों, इसके लिये बजट के अनुमोदन और अन्य आवश्यक कार्यों पर खासतौर पर चर्चा हुई। वरिष्ठ पत्रकार अजय औदीच्य इसका संपादन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक की प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अउआ के कोषाध्यक्ष उद्योगपति विकास शर्मा ने संस्था के आय-व्यय का ब्यौरा रखा, जबकि महासचिव नवीन चन्द्रा ने पिछली बैठक में लिये गए निर्णयों पर अमल सम्बंधी जानकारियां साझा कीं।
बैठक में जीडीए के पूर्व मुख्य अभियंता सुशील द्विवेदी ने अउआ की आयोजित ‘वेबनार श्रंखला‘ की प्रशंसा करते हुए पुराछात्रों के निहितार्थ ‘आय प्रबंधन’ विषय पर भी वेबनार आयोजित करने की सलाह दी, जिसे एकस्वर से स्वीकार कर लिया गया। अध्यक्ष एस.के.सिंह ने एक बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने और इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों, संगीतकारों, गायकों, फिल्म कहानीकारों को एकत्र करने का प्रस्ताव रखा, जिसे करतल ध्वनि से मंजूरी दी गई।
सामूहिक मेडिकल बीमा पर भी चर्चा
अउआ की इस बैठक में पुराछात्रों के बीच सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पर भी चर्चा हुई। इसके लिये ‘जूपर’ कंपनी के विशेषज्ञों ने स्लाइड के माध्यम से जानकारी साझा की। करीब आधा घंटे के इस कार्यक्रम में अउआ सदस्यों ने स्वास्थ्य सामूहिक बीमा के बारे में जल्दी ही निर्णय लेने और इससे पहले अउआ के व्हाट्सएप ग्रुपों में जानकारी साझा करने का निर्णय लिया। जूपर की ओर से दी गई जानकारियों की बैठक में प्रशंसा की गई और इसे उपयोगी करार दिया गया।