आकाश राघव की अरिष्ठी में पहुंचे सांसद डॉ. जनरल वी.के. सिंह
यूपी – गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता प्रमोद राघव जी के सुपुत्र आकाश राघव की अरिष्ठी में पहुंचे गाजियाबाद के सांसद डॉ. जनरल वी.के. सिंहने उनके साहिबाबाद आवास पर उपस्थित होकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और ईश्वर से आकाश राघव जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।