यूपी – गाजियाबाद यादव वैवाहिक सम्मेलन समिति द्वारा हर वर्ष की भांति श्रीकृष्ण भवन वैशाली में ग्यारहवां यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में 13 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। इस आयोजन हेतु नई आयोजन समिति गठन किया गया।
मुख्य संयोजक केपी सिंह यादव ने बताया कि समिति के मुख्य कार्यालय नेहरू नगर निकट नासिर पुर फाटक पर आम सभा की बैठक संरक्षक मूलचंद यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्व सम्मति से सेवा निवृत्त स्पेशल जुडीशियल मजिस्ट्रेट इंद्रपाल सिंह यादव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया, के.पी.सिंह यादव को कार्यक्रम का मुख्य संयोजक, जितेन्द्र यादव को संयोजक, के.के.यादव को महासचिव, रविकांत यादव व बिरेंद्र यादव को कोषाध्यक्ष, आर.के.यादव को प्रवक्ता, मनोज यादव, डॉ.राजवीर सिंह यादव, दलेल सिंह यादव, दिनेश यादव, अनीस यादव, राकेश यादव, लालमणि यादव को उपाध्यक्ष, विमल यादव, संजय यादव, नितिन यादव एड., रजनीश यादव एड., संजय यादव, जगदीश प्रसाद यादव को सचिव, किशन पाल यादव, अरविंद यादव, सीवी यादव, केपी यादव को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह यादव ने बताया कि कोरोना काल से निष्क्रिय पड़ी समिति को सामाजिक कार्य करने के लिए सक्रिय कर यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन को और अधिक उपयोगी बनाने का प्रयास किया जायेगा।