यूपी – गाजियाबाद 5 अप्रैल रविवार को केला भट्ठा में राष्ट्रवादी नव निर्माण दल के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ बीपी त्यागी के नेतृत्व में हर्ष ई एन टी हॉस्पिटल के द्वारा जो स्वास्थ्य कैम्प लगा था उसमे डॉ बीपी त्यागी ने केला भट्ठा की जल सप्लाई पर सवालिया निशान लगाया था वो आज आपके सामने है। अब ये भी बता देते है कि ट्रिपल इंजन की सरकार आपको क्या दे रही है इस गंदे पानी में
1-arsenic -जो एक स्लो पाइजन है।
2-petrochemicals- जो एक स्लो पाइजन दे रही है।
3-heavy metals- जो एक स्लो पाइजन है।
4-pesticide- जो घातक ज़हर है।
5-Nitrates- जो छोटे बच्चों के दिमाग़ व रीड की हड्डी को ख़राब कर रहा है।
6-Benzine -जो कैंसर पैदा करता है।
7-chlorinated system Disorder- जिससे बाँझ पन होता है।
ये जीतने भी स्लो पाइजन है वो धीमे धीमे सारे शरीर को डैमेज करता है। डॉ बीपी त्यागी ने कहा कि सवाल ये है कि क्या ट्रिपल इंजन की सरकार सारे गाजियाबाद को स्लो पाइजन देना चाहती है।