Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

कर्नाटक में प्रसिद्ध जैनाचार्य की हत्या से जैन समाज में रोष किया प्रदर्शन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद कर्नाटक में प्रसिद्ध जैनाचार्य काम कुमार नंदी की जघन्य हत्या के विरोध में जैन समाज के लोगों ने जैन मंदिर से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल किया प्रदर्शन। जिसके बाद जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार सिद्धारमैया के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन कर रहे जैन समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जैन समाज के विद्वान तपस्वी आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की कर्नाटक के चिक्कोडी जिले के हीरेखोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में 6-7 जुलाई को कुछ हत्यारों / असामाजिक तत्वों ने जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की तथा करंट लगाकर भीषण यातनाएं देते हुए उनका अपहरण किया फिर शरीर के अनेकों टुकड़े करते हुए बर्बरता की समस्त सीमाएं लांघ दी। स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धाब्बा लगा दिया तथा श्री महावीर, श्रीराम व कृष्ण जी के देश की संस्कृति को तार-तार कर दिया। इस अविश्वसनीय बर्बर घटना से सम्पूर्ण जैन समाज सदमें में है एवं बेहद दुःखी और आक्रोशित है। हम मांग करते हैं कि उन लोगों का पर्दाफाश हो जिन्होंने समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम किया।

उन्होंने कहा जैन समाज आपसे अपील करता है कि सभी हत्यारों और हत्या में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों / हत्यारों पर मुकदमा चलाकर उन्हें शीघ्रअतिशीघ्र कठोर से कठोर सजा दिलाई जाये जिससे भविष्य में कोई भी किसी साधु-सन्तों के खिलाफ इस प्रकार बर्बरतापूर्ण घटना को अंजाम ना दे सके। सम्पूर्ण भारत में दिगम्बर जैन साधु-संतों की मजबूत सुरक्षा की जाये। जिससे जैन समाज की भारत सरकार व प्रदेश सरकार में आस्था बनी रहे। इस हत्याकांड की सीबीआई द्वारा जांच हो। इसके साथ ही कार्यवाही करते हुए पूर्ण जानकारी दी जाए। इस अवसर पर रैली में समस्त जैन सम्प्रदाय के अध्यक्ष व मंत्री के साथ-साथ हजारों धर्मप्रेमी बन्धु शामिल रहे। जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन, अध्यक्ष जे-डी- जैन, अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन, जैन राष्ट्रीय जैन एकता मंच राष्ट्रीय जैन महासंघ के प्रवक्ता अजय जैन, मंत्री प्रदीप जैन, मंत्री सुशील जैन, धर्मेन्द्र जैन, सुनील जैन सीए, अशोक जैन, फकीरचंद जैन, सुधीर जैन, ऋषभ जैन, प्रदीप जैन सन्मति, प्रदीप जैन नेहरूनगर, भूपेन्द्र जैन, विनय जैन, पवन जैन, अरविन्द जैन, जीवेन्द्रजैन, दीपक जैन, साधना जैन, स्नेहा जैन, रेखा जैन, सुषमा जैन, नीतू जैन, स्वाति जैन मौजूद रहे।