लोगो की जान से खेल रहा है एमएमजी अस्पताल
यूपी – गाजियाबाद राष्ट्रवादी नव निर्माण दल के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ बी पी त्यागी नहीं बताया एमएमजी अस्पताल में रेबीज की वैक्सीन नहीं लगरही है सीरम पिछले 3 साल से नहीं लग रहा है। उन्होंने बताया जब एक सोशल एक्टिविस्ट ने एमएमजी अस्पताल में कुछ मरिजो से बात की तो पाया कि 5 वैक्सीनस के बजाय सिर्फ़ 3 वैक्सीन लगाई जा रही है और सीरम तो इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है। कम वैक्सीन लगना व सीरम कैटोगरी 3 में न लगना जानलेवा है।
डॉ बी पी त्यागी ने बताया ऐसा ही एक केस प्रवीण (ph no-9716809212) है जो 10 दिन पहले एमएमजी अस्पताल पहुँचा था। आज उसका हाथ सूजा हुआ है और वह काटना पड़ सकता है। उन्होंने कहा जब एक सीनियर पत्रकार सीएमओ से बात करते है तो उनको बोल दिया जाता है कि आप सीएमएस से बात करिए। सीएमएस का जवाब है कि सीरम लगना हैं या नहीं वह हम देखेगे आप नहीं। लोगो की ज़िंदगी से खिलवाड़ चल रहा है।