Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Final Ad
PlayPause
previous arrow
next arrow

मगध विकास समिति द्वारा माता सरस्वती पूजा व भंडारे का भव्य आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। मगध विकास समिति (रजि.) द्वारा 23 जनवरी 2026 को सी-25/5, भगवान नागेश्वर महादेव मंदिर, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में माता सरस्वती की पूजा एवं भंडारे का आयोजन श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहित्यकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेराम यादव ने की, जबकि संचालन महामंत्री छोटे लाल कनोजिया ने किया। कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार यादव की विशेष सहभागिता रही। समिति पदाधिकारियों द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को पटका पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों में ब्रह्मऋषि बीके शर्मा, हनुमान परमार्थ सेवा समिति से वीके अग्रवाल, कवि जय प्रकाश मिश्रा, कवि दीपक दीप, युग परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सोनू शर्मा, रामबचन सिंह, चंचल जैन, राकेश गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता, बाल कवि सक्षम चौहान, अमित चौहान, राजेश गुप्ता, कृष्ण कुमार, सुनील चौधरी, कलेदर यादव, संतोष, डॉ मिलेश पांडेय, अरुण अग्रवाल, तुलेश्वर यादव, अंदर मोहन यादव, अक्षय सिन्हा, अनिल कुमार यादव, अक्षय सिंह, लाल बाबू, रामप्रवेश यादव, मनोज यादव, कामेश्वर दुबे और गिरजा यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधिवत माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई, इसके उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलता है। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।